Featured Post

Investiture Ceremony- Modesty House

Monday, October 15, 2018

Gratitude Day

Modesty House celebrates Gratitude Day and Gandhi Jayanti on 1st October.


#सम्मान #दिवस...!💐
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता वढेरा जी पावन सानिध्य मे आज हमारे विद्यालय में गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर, स्वच्छता दिवस को सभी सफाई कर्मचारियों के "सम्मान दिवस" के रूप मे बनाया गया। यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 8:30 बजे हुआ। सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और बहुत सारे विद्यार्थियों ने हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्या जी ने कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय की परिकल्पना आपके कार्यों और सहयोग के बिना नही की जा सकती। हमारी सफलताओं में आप सभी का भी अथक सहयोग और योगदान रहा है। कार्यक्रम उपरांत सभी ने मिल कर ऋषिलंगर ग्रहण किया।





No comments:

Post a Comment